जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस 189 से बढ़कर 233 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जोधपुर और राजसंमद जिले एक ही दिन में कोरोना का विस्फोट हो गया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5 अप्रैल को शाम 6 बजे तक राजस्थान में एक्टिव केस 233 हो गए। जबकि 4 अप्रैल को यह आंकड़ा 189 थी। लेकिन कोरोनो के एक्टिव केसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
एक्टिव केसों में बढ़ोतरी चिंताजनक
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में एक ही दिन में 11 एक्टिव केस पाए गए है। जबकि राजसंमद जिले में सबसे ज्यादा 14 एक्टिव केस मिले। राजधानी जयपुर में 5 एक्टिव केस मिले है। दिल्ली से सटी अलवर में 7 एक्टिव केस मिले है। उदयपुर में 5 और सीकर में 4 नए एक्टिव केस मिले हैं। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। सरकार हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। बता दें सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को कोरोना हो गया है। जबकि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित है। सीएम गहलोत मुख्यमंत्री निवास से ही कामकाज का निपटारा कर रहे हैं।
संक्रमण दर में तेजी से हो रही है बढ़ोतरी
विशेषज्ञों के अनुसार इस कोविड के बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.16 को कारण मान रहे हैं।राजस्थान में इस वैरिएंट के पिछले दो सप्ताह में 70 फीसदी से ज्यादा केस डिटेक्ट हुए हैं। इस कारण राजस्थान में संक्रमण दर एक से बढ़कर तीन फीसदी के ऊपर चली गई है। कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है। नया वैरिएंट XBB 1.16 की आर वैल्यू ज्यादा है। यानी इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी जल्दी संक्रमित हो रहे हैं। इससे पहले जो ओमिक्रॉन के दूसरे वैरिएंट थे वो इतनी तेजी से स्प्रेड नहीं हो रहे थे। उनमें बीमारी के लक्षण भी सामान्य से भी हल्के थे। अगर कोई मरीज संक्रमित हो भी रहा था तो उसे हल्के जुकाम-खांस जैसे लक्षण दिख रहे थे। इस वैरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में तेज जुकाम-बुखार, खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है।
डोटासरा, गहलोत और वसुंधरा संक्रमित
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।