जयपुर, (वेब वार्ता)। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। शनिवार रात जारी इस लिस्ट में कुल 23 कैंडिडेट्स के नाम हैं। हवा महल विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया है और उनकी जगह आरआर तिवारी चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) सदस्य अभिमन्यु पूनिया को संगरिया और पीसीसी सचिव प्रशांत शर्मा को आमेर से टिकट मिला है। कांग्रेस ने भरतपुर सीट राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के लिए छोड़ दी है।
छठे दिन 544 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए शनिवार को नामांकन के छठे दिन 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं और 6 नवंबर नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि है। गुप्ता ने बताया कि 5 नवंबर को रविवार होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। इस कारण अब सोमवार नामांकन पत्र भरने के लिए एक दिन का ही समय शेष है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को सादुलशहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणरसर, डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, कोटपूतली, विराटनगर, चौमू व फुलेरा विधानसभा में नामांकन पत्र भरे गए। इसी तरह झोटवाड़ा, आमेर, जमवा रामगढ़, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, चाकसू, तिजारा, किशनगढ़बास, मुण्डावर, बहरोड़, बानसूर, थानागाजी, अलवर शहरी, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, कामां, नगर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर और नदबई विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।