22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

CM Ashok gehlot pali visit: अशोक गहलोत का ट्वीट- ये हुई ना बात!

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पाली जिले के दौरे पर रहे है। सीएम गहलोत ने पाली में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान महिलाओं से बात की। सीएम गहलोत कैंप महिलाओं से बात काफी प्रफुल्लित दिखाई दिए। सीएम गहोलत ने ट्वीट किया-ये हुई ना बात!।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। आमजन को महंगाई राहत शिविरों द्वारा महंगाई से राहत दी जा रही है। 5 जून को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खातो में डीबीटी के माध्यम से सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की जाएगी। बेरोजगारी से राहत देने के लिए सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं।

पाली के रोहट में लगभग 56 करोड़ के कार्य 

सीएम गहलोत शनिवार को पाली के रोहट में लगभग 56 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों एवं कृषि उपज मंडी समिति, पाली में सावित्री बाई फुले की पंच धातु से निर्मित प्रतिमा के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के निराकरण के लिए परियोजना लाई गई है। दिल्ली-मुम्बई फ्रेट एवं औद्योगिक कॉरिडोर से क्षेत्र को जोड़कर आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पाली एवं रोहट को औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित कर यहां से आयात-निर्यात को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पाली के संभाग बनने से यहां नई प्रशासनिक इकाइयां एवं कार्यालय खुलेंगे, जिससे आमजन को सुगमता होगी तथा क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस दौरान ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को श्रद्धांजली देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

लाभार्थी के बेटे ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री ने पाली जिले के रोहट में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर में लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली तथा लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ बताए। इस दौरान निम्बली पटेलान निवासी श्री नेमाराम पटेल ने बताया कि वह खेती बाड़ी करके घर चलाता है। माँ अनशी देवी को कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी हो गई। इलाज के लिए आवश्यक पैसे ना होने के कारण पूरा परिवार मायूस था। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मां का निःशुल्क इलाज हो पाया। श्री नेमाराम ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना नहीं होती तो मां को बचाना मुश्किल हो जाता। श्री गहलोत ने लाभार्थी को अन्य जरूरतमंद लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles