अजमेर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के अजमेर में पैर फिसलने से एक बच्चा तालाब में डूबने लगा। अपने बच्चे को डूबता देख पास ही खड़ी मां पानी में कूद गई। लेकिन मां अपने बेटे को बचा न सकी। पानी में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। यह भिनाय थाना क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, भिनाय के कायड़ा गांव में गुरुवार को तालाब के पास खेल रहे मासूम के पैर फिसलने पर वह पानी में चला गया। बच्चे की मां अपने मासूम को बचाने पानी में कूदी तो फिर वह भी बाहर नहीं निकल पाई। काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मां-बेटे के शव को बाहर निकलवा कर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की सूचना पर भिनाय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे के विषय में जानकारी जुटा रही है। गांव में मां-बेटे की मृत्यु के समाचारों से सन्नाटा पसरा है।