श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर में नशे की तस्करी में लिप्त एक लेडी तस्कर के घर को पुलिस- प्रशासन की टीम द्वारा रविवार को ध्वस्त कर दिया गया। नशे की तस्करी से अर्जित पैसों से छजगरिया कॉलोनी निवासी लेडी तस्कर उषा छजगरिया द्वारा आलीशान कोठी बनाई हुई थी। उषा का पति, बहन और दोनों बेटियां आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।
एसपी परिस देशमुख ने बताया कि उषा छजगरिया थाना जवाहरनगर की हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध एनडीपीएस के 3 मुकदमों सहित कुल 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उषा के पति रणजीत के विरुद्ध हत्या सहित 5 मुकदमे, बड़ी बेटी चंदा के विरुद्ध एनडीपीएस के 2 मुकदमों समेत तीन प्रकरण, छोटी बेटी प्रिया के विरुद्ध 2 प्रकरण और सगी बहन बिंदिया के विरुद्ध एनडीपीएस के 3 प्रकरण समेत कुल 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
पूरा परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त
एसपी देशमुख ने बताया कि उषा का पूरा परिवार लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के अंतर्गत बदमाशों की संपत्ति की जांच करते समय यह ध्यान आया कि उषा छजगरिया द्वारा बनाया गया दो मंजिला आलीशान मकान अतिक्रमण कर बना हुआ है। इसके संबंध में श्रीगंगानगर कलेक्टर सौरभ स्वामी को अवगत कराया गया।
टीम बनाकर की गई कार्रवाई
कलेक्टर स्वामी द्वारा एसडीएम मनोज मीणा और आयुक्त नगरपालिका कपिल यादव की टीम बनाकर इस संबंध में जांच कर विधिक कार्रवाई की गई। इसके उपरांत रविवार को एसडीएम मनोज मीणा के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल जिसमें सीओ शहर, एसएचओ जवाहर नगर, पुरानी आबादी, कोतवाली और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। एसपी ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में एसएचओ जवाहर नगर और पुलिस चौकी मीरा चौक के स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही है। भविष्य में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों की संपत्ति के विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।