बाड़मेर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को एक कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे एक मजदूर के शव को निकाला गया है। थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि अणदे का तला, जाखड़ों की ढाणी गांव में शनिवार को कुंए की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से देवाराम (40) की मौत हो गई और शव को रविवार शाम निकाला गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाडमेर सर्किल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि कुएं की मिट्टी में मजदूर के दबने की सूचना पर नागरिक सुरक्षा, पुलिस प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल के दलों ने कुंए के आसपास खुदाई कर शव को निकाला।