भीलवाड़ा, (वेब वार्ता)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार को तीन सदस्यों की मौत हो गई है। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर बीती देर रात सवाईपुर चौराहे के निकट बस और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ये परिवार मेनाल वाटरफॉल से घूम कर वापस आ रहे थे। तभी परिवार की रोडवेज बस व कार की भीषण भिड़ंत हो गई। भिंड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
रोडवेज बस व एक कार में आमने-सामने भीषण भिड़ंत
भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर सवाईपुर चौराहे के निकट बीती देर रात रोडवेज बस व एक कार में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई जिसके कारण कार में सवार पत्नी और दो बेटों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पति, बेटी व भतीजा गंभीर रूप से घायल है।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बमुश्किल कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। भीलवाड़ा पुलिस ने बड़ी मस्कत कर जाम को खुलवाया और सड़क पर यातायात को सुचारू किया।