जोधपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के जोधपुर जिले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। जिले के न्यू पावरहाउस रोड के नजदीक स्थित झाड़ियों में महिला की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि रविवार की अहले सुबह महिला की लाश मिलने की सूचना मिली है। झाड़ियों में महिला की सिर कटी लाश मिले से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद महिला की सिर कटी हुई लाश मिली है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
डीसीपी, गौरव यादव ने कहा, ‘डेड बॉडी की पहचान होने पर हालात साफ होंगे। पुलिस की टीमें अपना काम कर रही हैं। इस वक्त हम यह मान कर चल रहे हैं कि यह घटना किसी ट्रेन से कटने की वजह से हुई है। हम हत्या और हादसा दोनों ही एंगल से जांच कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया था। यह लड़की बारहवीं की छात्रा थी। लड़की का शव सवाई माधोपुर जिले में उसके घर के नजदीक स्थित एक कुएं से मिला था। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। टीचर के खिलाफ लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।