16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

AAP का जयपुर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ, संदीप पाठक बोले- अकेले लड़ेंगे चुनाव

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में 200 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) अकेली ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पाठक ने “कार्यकर्ता सदस्यता अभियान” का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान के हर घर तक पहुंच कर  सदस्यों को जोड़ेगी। आम आदमी पार्टी का मजबूत परिवार राजस्थान बनेगा। पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

राजस्थान में साल के अंत में होने है चुनाव

राजस्थान  में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में पार्टी को ओर मजबूत करने के लिए शुक्रवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत शुरू किया है। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सदस्यता अभियान के लिए पार्टी कार्यालय से टोल फ्री नंबर जारी कर अभियान का आगाज कर दिया। पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जोड़-तोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती है। पार्टी अपने दम पर वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार आम आदमी पार्टी का चुनाव उम्मीद से काफी अलग होगा।

पाठक बोले- कांग्रेस बीजेपी की बी टीम

सांसद सदीप पाठक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया था. पाठक ने कहा कि गुजरात में जो चुनाव हुए उसमें कांग्रेस ने पहले से ही सरेंडर कर दिया था। अगर किसी ने वहां पर बीजेपी के सामने चुनाव लड़ा, तो वह आम आदमी पार्टी थी। ऐसे में अब सीएम गहलोत खुद बता दें कि चुनाव लड़ने वाली पार्टी बी टीम होती है या फिर जो चुनाव से पहले सरेंडर कर दें वह बी टीम होती है। सांसद पाठक ने कहा कि कांग्रेस का गुजरात में बीजेपी के साथ अंदर खाने गठजोड़ था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles