24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

कर्नाटक में डीके शिवकुमार को डेप्युटी सीएम बनाने के सवाल पर छलका सचिन पायलट का दर्द, कह दी ऐसी बात

जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने महज एक दिन की तैयारी में अजमेर से जयपुर की जन संघर्ष यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी के खिलाफ नहीं है। यात्रा जनता की आवाज सुनने के लिए शुरू की गई है। भीषण गर्मी में युवा, बेरोजगार हर रोज करीब 25 KM चल रहे हैं। जिन बच्चों के मां-पिता जैसे तैसे पैसे जुटाकर कोचिंग कराते हैं। बच्चे दिन रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं और वह कैंसिल हो जाती है। यह यात्रा उन लोगों के लिए है।
सचिन पायलट ने सवाल उठाया कि विपक्ष में रहते हुए हमने वसुंधरा राजे सिंधिया के खिलाफ जमीन घोटाला, शराब घोटाला के आरोप लगाए, लेकिन मौजूदा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन उन आरोपों की जांच नहीं कराई गई, यह बात समझ से परे है। छह महीने में चुनाव है, तो हम जनता को क्या जवाब देंगे।सचिन पायलट ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में अशोक गहलोत का नाम लिए बगैर आगे कहा कि आप जब कांग्रेस के चुने हुए विधायकों को बदनाम करें और बीजेपी नेताओं का गुणगान करें तो क्या समझना चाहिए। 25 दिसंबर को सोनिया गांधी के आदेशों का जयपुर में अपमान हुआ, विद्रोह हुआ। कांग्रेस पार्टी को सरासर बेइज्जत हुई। पायलट ने पूरी बातचीत में अशोक गहलोत का नाम लेने से साफ मना कर दिया।

सचिन पायलट ने साफ तौर से कहा कि कांग्रेस करप्शन के खिलाफ है, इसलिए मैं वही काम कर रहा हूं। अशोक गहलोत की ओर से सचिन पायलट की डिमांड पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि वह तो पहले भी उनके साथ काम करते रहे हैं, इसलिए काम करते रहेंगे। अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव में जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि यह पार्टी का फैसला होगा। पार्टी का निर्णय पार्टी करेगी, इसलिए इसपर अभी कुछ नहीं कहेंगे।

कर्नाटक चुनाव में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले सचिन पायलट की ओर से यात्रा करने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के विधायकों पर आरोप लगाना, बेबुनियाद बदनाम करना, तो क्या वह अनुशासनहीनता नहीं थी? इसलिए अनुशासनहीनता सबके लिए बराबर है। कर्नाटक में करप्शन के खिलाफ चुनाव जीता गया, वही काम राजस्थान में किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि 2018 के चुनाव में मैंने प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पार्टी को 30 सीटों से 100 के पार पहुंचाया।
 
पायलट से जब पूछा गया कि अगर कर्नाटक में डीके शिवकुमार को अलाकमान डेप्युटी सीएम बनने को कहते हैं तो उन्हें क्या उन्हें इसके लिए तैयार होना चाहिए। इसपर पायलट ने कहा कि मैं 2018 में आला कमान की बात मानते हुए डेप्युटी सीएम बना था, लेकिन उस वक्त मेरी ही सरकार ने मुझपर देशद्रोह के मुकदमे कराए थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकारें कार्रवाई करती है, किसी पार्टी का हाईकमान नहीं करती है। भ्रष्टाचार पर जांच तो सरकार की बिठाएगी। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि सोनिया गांधी की बातों की अवहेलना हुई है।
पायलट ने थर्ड फ्रंट की बात पर कहा कि मुझे इन बातों पर दुख होता है, मैं किसी जाति, धर्म की बात नहीं करता मैं केवल जनता का नेता हूं। मेरी सोच संकीर्ण नहीं है। पदयात्रा में गर्जुर समाज के लोगों की भीड़ उमड़ने पर उन्होंने कहा कि किसान और गरीब की कोई जाति नहीं होती है। मेरी यह यात्रा केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ है। मैं करप्शन को खत्म कर न्याय की बात कर रहा हूं। मेरा एकमात्र लक्ष्य है करप्शन को खत्म करो, युवाओं को रोजगार दो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles