जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान में कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 77 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा की हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 77 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी इस ज़िम्मेदारी का पूरी लगन और मेहनत से निर्वहन कर संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे। पार्टी 400 ब्लाक ्अध्यक्षों में से 235 ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है। बता दे, सचिन पायलट की बगावत के बाद जिला एंवं ब्लाक इकाइयां भंग कर दी गई थी।
अवाना ने जताया आभार
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी सूची के अनुसार अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बांरा, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर, गंगानगर, जालौर और झुंझुनूं में ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जयपुर के बस्सी, किशनपोल और मालवीय नगर में ब्लाक अध्यक्ष मिल गए है। इसी प्रकार अलवर जिले के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। लक्ष्मणगढ़ से नवीन कुमार को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार भरतपुर के नदबई से हरस्वरुप शर्मा, उच्चैन से हरिप्रसाद कुशवाह को अध्यक्ष बनाया गया है। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक जोगिंद्र सिंह अवाना ने सीएम गहलोत का आभार जताया है।
पहले भी जारी हो चुकी है सूचियां
कांग्रेस ने इससे पहले 47 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इससे पहले 100 और 88 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए थे। मंत्री महेश जोशी के विधानसभा में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। अजमेर में ब्यावर और किशनगढ़ में ब्लाक अध्यक्ष बनाए गए है। इस प्रकार अलवर में थानागाजी और तिजारा में ब्लाक अध्यक्ष बनाए गए है। बांरा में छबड़ा और भरतपुर में नगर में ब्लाक अध्यक्ष बनाए गए है। भीलवाड़ा जिले में आसींद में ब्लाक अध्यक्ष बनाए गए है। बीकानेर में बीकानेर ईस्ट और गंगानगर में अनूपगढ़, सूरतगढ़ और धौलपुर में बसेड़ी में ब्लाक अध्यक्ष बनाए गए है।