28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

जोधपुर में कोरियन महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, कैमरे में कैद हुई अश्लील हरकत, आरोपी युवक गिरफ्तार

जोधपुर, (वेब वार्ता)। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मेजबानी के लिए मशहूर अपनायत के शहर जोधपुर को एक सनकी युवक ने शर्मसार कर दिया। इस युवक ने एक विदेशी महिला के साथ अश्लील हरकत की। उसकी यह गंदी हरकत का वीडियो विदेशी सैलानी के मोबाइल में कैद हो गया। इस शर्मनाक हरकत का पता तब चला जब युवती ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जोधपुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। अश्लील हरकत करने वाला युवक अब जेल की सलाखों के पीछे है लेकिन अश्लील हरकत वाला वीडियो वायरल हो चुका है।

दक्षिण कोरिया के यूनी शहर निवासी है पीड़िता, जोधपुर घूमने पहुंची थी

पीड़ित कोरियन महिला जोधपुर भ्रमण पर आई थी। खान-पान, मीठी बोली और विदेशी पावणों के लिए पलक पावड़े बिछाने वाले ब्लू सिटी जोधपुर को अपने वीडियो में कैद कर रही थी। दक्षिण कोरिया के यूनी शहर निवासी इसी दौरान शहर के भीतरी इलाके पचेटिया हिल पहुंची थी। वहां की खूबसूरती सीढ़ियों को से नीचे उतरते हुए अपने मोबाइल में कैद कर रही थी इस दौरान उसे एक युवक दिखाई दिया। विदेशी महिला सैलानी इस युवक को देखने के बाद थोड़ा असर महसूस करती है। और शायद उसकी भावनाओं को पहले ही समझ जाती है। जैसे ही वह उसके नजदीक पहुंचती है और युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर डाली।

वायरल वीडियो में नजर आई अश्लील हरकत

वायरल वीडियो ने नजर आ रहा है कि विदेशी महिला सैलानी मदद की गुहार करते हुए तेज गति से भागते हुए सीढ़ियां उतरने लगी। लेकिन यह युवक वहां भी उसका पीछा करने लगता है। और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह किस निर्लज्जता से ना केवल उसके साथ छेड़छाड़ करता है बल्कि अपने शहर की साख को भी बट्टा लगा रहा है।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी युवक

दक्षिण कोरिया निवासी यह युवती ब्लॉगर है। और उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा है जोधपुर बहुत बढ़िया है। इस वीडियो के साथ ही उसने जोधपुर पुलिस को भी टैग किया। युवती की ओर से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड करने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आग ई। और इस युवक की पहचान कर उसे शांति भंग यानी 151 की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया।

दीपक जालानी के रूप में पहचान, मानसिक रूप से बीमारी की भी जांच

डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस ने तुरंत कदम उठाए। और युवक की तलाश शुरू कर दी। युवक की पहचान भीतरी शहर में रहने वाले दीपक जालानी के रूप में हुई। पुलिस ने एक टीम भेजकर इस युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। मंगलवार को आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। इस पर पुलिस का कहना है कि इसका पूरा मेडिकल जांच करवाया जाएगा ताकि यदि और मानसिक रुप से बीमार है तो उसे इलाज भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles