जयपुर, (वेब वार्ता)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है। सीएम गहलोत निमोनिया से संक्रमित है। सीएम ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी है। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- 26 जनवरी को निमोनिया से संक्रमित हो जाने के कारण किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं। मेरी आज श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने की दिली इच्छा थी परन्तु डॉक्टर्स की सलाह के कारण वहां नहीं जा सका। मैं पुन: भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर श्री राहुल गांधी एवं समस्त यात्रियों को बधाई देता हूं। ये यात्रा भारत की राजनीति में एक नई शुरुआत है जो देश में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।
बता दें, सीएम गहलोत ने तबीयत नासाज होने की वजह से 26 जनवरी को भी कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे। सीएम पीसीसी कार्यालय में झंडारोहण के लिए नहीं गए थे। सीएम गहलोत ने 26 जनवरी को कहा था कि उनकी तबीयत नाजाज है। इसलिए कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए है। सीएम ने अपने हाथ में लगी ड्रिप भी मीडिया को बताई था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम गहलोत को तीन बार कोरोना हो चुका है, लेकिन सीएम गहलोत ने कोरोना काल में 500 से ज्यादा मीटिंग की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम गहलोत का कहना है कि तबीयत नासाज होने की वजह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए है।