25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

आज से शुरू हुए राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, यहां पढ़े डिटेल्स

जयपुर, (वेब वार्ता)। पुलिस विभाग में नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान की ओर से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में अब जो उम्मीदवार पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है उनको बता दें इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 अगस्त शुरू कर दी गई है। आइए यहां जानते है क्या है पूरी डिटेल्स…

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा समस्त ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र CSC और विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। महत्वपूर्ण जानकारी दें दें कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गई योग्यता अवश्य जांच लें। आइए अब जानते है कैसे करें

ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • पोर्टल पर उपलब्ध POLICE CONSTABLE RECRUITMENT – 2023 के नीचे दिए Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेददन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इतना है आवेदन शुल्क

बता दें कि आवेदन पत्र भरने के साथ शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपये एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये तय किया गया है। ऐसे में अब आपको बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या राजस्थान ई-मित्र पर कैश के जरिये किया जा सकता है।

जानें क्या है योग्यता

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। पुलिस दूरसंचार यूनिट पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस विषयों से पास । ड्राइविंग पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास LMV / HMV लाइसेंस होना अनिवार्य है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles