मैं अकेला हूं, परिवार में कोई नहीं, शादी करवा दो… राजस्थान में फिर महंगाई राहत कैंप में आई अजब गजब एप्लीकेशन
कोटा, (वेब वार्ता)। राजस्थान के मंहगाई राहत कैंप में तरह तरह के एप्लीकेशन सामने आ रही है। वहीं यहां लोग अपनी शादी (Marriage application in mehangai Rahat Camp) करवाने तक की अर्जी लगा रहे हैं। दौसा (Dausa) और जयपुर (Jaipur) के बाद एक बार फिर ऐसा मामला कोटा जिले से सामने आया है। यहां जिले के गणेशगंज गांव में शुक्रवार को महंगाई राहत शिविर में 34 साल के एक युवक ने पीपल्दा तहसीलदार के सामने शादी करवाने की डिमांड रखी दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया आवेदन
युवक ने की फरियाद की चर्चा गांव- गांव हो रही है। शादी करवाने का आवेदन युवक ने पीपल्दा तहसीलदार को दिया था। तहसीलदार ने आनन फानन में सरपंच , ग्राम सचिव और पटवारी के नाम आवेदनकर्ता को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए है। लेकिन जब यह आवेदन पत्र वहां पहुंचकर जब सोशल मीडिया में पहुंचा तो कई ग्रुपो में वायरल हो गया। लोग इस शादी की इस अर्जी को लेकर कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
युवक मुकेश बैरवा ने बताया कि वह अकेला है। उसके परिवार में कोई नहीं है। उसके 4 – 5 बीघा जमीन भी है। लेकिन उसकी शादी नहीं हो पा रही है। इसको लेकर वह काफी परेशान है। उसने शिविर में तहसीलदार पीपल्दा को अपना आवेदन भी दिया है। वहीं इस पत्र के सोशल मीडिया में आने के बाद अधिकारी भी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। इस बारे में पीपल्दा तहसीलदार रामकिशोर मीना से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।