मुंबई, (वेब वार्ता)। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने मंगलवार को कहा कि महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) भाजपा नीत केंद्र सरकार का एक और ‘जुमला’ (झूठा वादा) है क्योंकि यह 2024 के लोकसभा चुनाव के समय प्रभाव में नहीं आयेगा। हालांकि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने इस विधेयक का स्वागत किया।
कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के नये भवन में एक और ‘जुमला’ दिया।” उन्होंने कहा, ‘‘महिला आरक्षण विधेयक दशकीय जनगणना पूरी हो जाने के बाद ही प्रभाव में आयेगा। जनगणना को 2021 में पूरा किया जाना था, लेकिन यह अब तक शुरू भी नहीं हुई है।”
नवीन संसद भवनात पंतप्रधान मोदींचा नवीन “जुमला”
मोदी सरकारने गाजावाजा करत नवीन संसद भवनाचे उद्घाटन केले.
मात्र संसदेच्या नवीन भवनात देखील मोदी सरकारने जनतेला जुमलाच दिला.
महिला आरक्षणाचा विचार सर्वप्रथम काँग्रसने मांडला होता. आजही काँग्रेस पक्षाने सर्व स्तरातून ह्या विधेयकाचे…
— Vijay Wadettiwar (@VijayWadettiwar) September 19, 2023
उन्होंने यह दावा भी किया कि विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने वाला विधेयक सबसे पहले कांग्रेस ने सदन में पेश किया था। वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘मोदी ने नये संसद भवन के पहले ही दिन देश में महिलाओं को गुमराह किया है।’
अन्यत्र पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि वह ‘प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का स्वागत करते हैं।’ भाजपा नेता फडणवीस ने कहा, ‘‘मुझे पक्का यकीन है कि यह विधेयक दोनों ही सदनों से पारित हो जाएगा तथा हम विधानसभा और लोकसभा में और महिला प्रतिनिधियों को देखेंगे।”