गिरिडीह, 26 नवंबर (राजेश कुमार)। जिले के गावां प्रखंड स्थित सेरूआ पंचायत के सेरूवा निवासी स्वर्गीय कालेश्वर यादव की पत्नी बबीता देवी से आखिरकार उसके देवर ने पुलिस की मौजूदगी में शादी रचा ली। शनिवार को गांवा थाना की पुलिस ने दोनों के स्वजनों की उपस्थिति में शिव मंदिर में विवाह कराया।
बता दें कि बबीता के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। भाई के मौत बाद बीते 3 साल से बबिता का देवर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब बबीता का उसके देवर से एक बच्ची ने जन्म लिया। उसके बाद बबीता के देवर ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत गावां थाने की पुलिस से की। गावां पुलिस प्रशासन ने दवाब बनाते हुए युवक को काफी समझाया। वहीं समाज के अगुआ भी पहुंचे और समझा-बुझाकर दोनों देवर भाभी का गावां थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनो का राजी खुशी से विवाह सम्पन्न करवाया।