24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Uttrakhand News: सरकार द्वारा नकल विरोधी अधिनियम लागू, नकल करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी(वेबवार्ता) –  
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया ने आगामी 21 मई को होने वाली सचिवालय रक्षक लिखित प्रतियोगी परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा अधिकारी प्रोएक्टिव व अपने कर्तव्यों का निर्वहन होकर कार्य करें तभी परिक्षायें सफलता पूर्वक सफल होती है।
अध्यक्ष चयन आयोग जीएस मर्ताेलिया ने बताया कि सरकार द्वारा नकल विरोधी अधिनियम लागू कर दिया गया है इसके तहत नकल करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही का प्रावधान है।

WhatsApp Image 2023 05 10 at 17.41.41
           जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुये अध्यक्ष अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जीएस मर्ताेलिया ने कहा कि  परीक्षा को नकल विहीन एवं निष्पक्ष करने के लिए उपजिलाधिकारी, पुलिस, राजस्व के विभागों परीक्षा में सम्मलित अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा एवं कार्मिकांे की काम के प्रति कार्यक्षमता एवं दक्षता की समीक्षा की गई है।  प्रशासन के सहयोग से आयोग परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण कराने के लिए कृतसंकल्प है।
अध्यक्ष श्री मर्ताेलिया ने बताया कि 21 मई को सचिवालय रक्षक की परीक्षा चार जनपदों के 62 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। उन्होेनें बताया कि आज बुधवार  को मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार की लिखित परीक्षा का परीणाम घोषित कर दिया है। गुरूवार 11 मई को आयोग द्वारा मत्स्य निरीक्षक के 28 पदों के सापेक्ष 28 चयनित अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति नियोक्ता विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोडा से 2315 एवं नैनीताल से 5628 कुल 7943 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। श्री मर्ताेलया ने सभावित परीक्षा केन्द्र क्वीन्स पब्लिक स्कूल एवं खालसा इन्टर कालेज में आयोजित होने वाली परीक्षा के तहत निरीक्षण भी किया। उन्होेंने अधिकारियोें से कहा कि कोचिंग सेंटरों के साथ ही , बॉर्डर व होटल-ढाबों पर नियमित चौकिंग की जाए ताकि परीक्षा को निर्बाध सफल बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि आयोग के सभी अनुभाग पूरी दक्षता एवं पादर्शिता से कार्य कर रहे हैं। आयोग अपने कर्तत्यों के अनुरूप समूह ग की सभी परीक्षायें करवाने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पिछले डेढ माह में कनिष्ठ सहायक, कर्मशाला अनुदेशक,मत्स्य निरीक्षक की लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम जारी कर अभिलेख सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर कुल 1213 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा आगामी दो माह में तीन परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, एसपी सिटी जगदीश चन्द्र, राजेश भटट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत,हेमन्त भटट अल्मोडा, मुख्य कोषाधिकारी अल्मोडा सुरेश चन्द्र तिवारी,सीओ अल्मोडा विमल प्रसाद के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles