28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Uttarakhand News: चैयरपर्सन न्यायाधीश (सेवानिवृत) ने समान नागरिक संहिता की अध्यक्षता की

बैठक के दौरान ईसाई समुदाय एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार एवं सुझाव रखें
नैनीताल(वेबवार्ता)- उत्तराखंड शासन द्वारा गठित समान नागरिक सहिंता की विशेषज्ञ समिति के चैयरपर्सन माननीय न्यायाधीश सेवानिवृत्त रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता  मे सोमवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल में समान नागरिक सहिंता  एक्ट चैयरपर्सन व सदस्यों द्वारा समान नागरिक सहिंता का परीक्षण एवम क्रियान्वयन हेतु  बैठक आयोजित हुई   जिसमे ईसाई समुदाय व  बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता चर्चा एव विचार विमर्श  लिए  गये ताकि एक्ट मे  सम्मिलित किया जा सके।
    चैयरपर्सन माननीय न्यायाधीश सेवानिवृत्त रंजना प्रकाश देसाई  ने कहा की   समिति  राज्य के सभी समुदाय के लोगो के साथ विचार  एव  सुझाव  लिए  जा रहे  है समिति उन पर गम्भीरता से अध्यन कर उत्तराखंड शासन को रिपोर्ट  को प्रस्तुत करेगी ताकि समान नागरिकता सहिंता एक्ट मे सम्मिलित कर एक सशक्त एक्ट बन सके। ने कहा कि अभी तक जनपद भ्रमण के दौरान सवा दो लाख सुझाव और विचार प्राप्त हो चुके हैं।
      बैठक के दौरान ईसाई समुदाय एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अपने विचार एवं सुझाव रखें मैं शादी की उम्र 18 से 21 या अधिक रखनेए संपत्ति में लड़का लड़की के साथ ही तीसरा हिस्सा माता.पिता का भी होए रिलेशनशिप के दौरान जो बच्चे पैदा होते हैं उनकी देखरेख हेतु  कानून ए बच्चे को गोद लेनेए शादी का रजिस्ट्रेशनए तलाकए बाल विवाहए रजिस्ट्रीकरण आदि पर अपने विचार और सुझाव दिए।
          बैठक मे विशेषज्ञ समिति के चैयरपर्सन के साथ समिति के सदस्य माननीय न्यायधीश सेवानिवृत्त प्रमोद कोहलीए सदस्य सामजिक कार्यकर्ता मनु गौरए सेवानिवृत्त आईएएस शत्रुघ्न शामिल एअपर जिलाधिकार अशोक कुमारए शिवचरण दिवेदीएएसडीएम राहुल शाहए तहसीलदार नवाजिश खलिकएईओ नगर पालिका नैनीताल  पुजा के साथ  ही ईसाई समुदाय के फादर नवीनए जीके ननवालएविलसन व  बार एसोसिएशन के गोपाल वर्माए ममता बिष्टए अमन चड्डाए निरज शाह आदि पदाधिकारियों उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles