नैनीताल/हल्द्वानी(वेबवार्ता)- राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1000 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू0 41281708 रही तथा प्री.लीटिगेशन के कुल 132 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 1ए19ए31ए356 बैंको को दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के प्रभारी अध्यक्ष जिला जज अजय चौधरी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें अजय चौधरी प्रथम अपर जिला जजए न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्री पूरन चन्द्र जोशी द्वारा एन0आई0 एक्ट के 02 एम0ए0सी0टी के 05 इलैक्ट्रीसीटी के 29 एवं 09 अन्य वादों का निस्तारण कर मुव0 रू0 4735000 समझौता धनराशि वसूल की गयी। इसी क्रम में श्रीमती अन्जू श्री जुयाल परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता कु0 सरिता बिष्ट द्वारा 31 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। श्री रमेश सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री हरेन्द्र सिंह द्वारा 225 वादों का निस्तारण कर मुब0 406ए800 रू0 समझौता धनराशि वसूल की गयी। श्रीमती ज्योत्सनाए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता मुन्नी आर्या द्वारा 15 वादों का निस्तारण कर मुब0 65000 रू0 समझौता धनराशि वसूल की गयी। तथा श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल जज ;जू0डि0 न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्रीमती तारा आर्या द्वारा 93 वादों का निस्तारण कर मुब0 622700 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 32 मामलों का निस्तारण कर मुब0 3510720 रू0 बैक को दिलाये गये। इसी क्रम में शंकर अमनिन्दर सिंह प्रथम अपर जिला जज न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता पीयूष कुमार ल्वेसाली द्वारा एमण्एण्सीटी के 06 वादों का निस्तारण कर मुब0 2670000 रू0 समझौता धनराशि वसूल की गयी। विध्यांचल सिंह परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्रीमती फरमल मसूद द्वारा 09 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
अखिलेश पाण्डे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता मो0 आसिफ सिद्दीकी द्वारा 240 वादां का निस्तारण कर मुब0 59,37,932 समझौता धनराशि दिलायी गयी। श्रीमती ज्योति बालाए सिविल जज ;सी0डि0द्ध न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता गौतम प्रकाश द्वारा 60 वादों का निस्तारण कर मुब0 39ए39ए424 समझौता धनराशि दिलायी गयी। सोनिया सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री प्रदीप लोहनी द्वारा 65 वादांए का निस्तारण कर मुब0 40,46,644 समझौता धनराशि दिलायी गयी। गुलिस्तां अंजुमए प्रथम अपर सिविल जज. न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुश्री किरन नेगी द्वारा 22 वादों का निस्तारण कर मुब0 41,27,406 समझौता धनराशि दिलायी गयी। अल्काए द्वितीय अपर सिविल जज न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता सुश्री वशीरत जहॉ द्वारा 12 वादों का निस्तारण कर मुब0 7,31,500 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 85 मामलों का निस्तारण कर मुब0 74ए11ए636 रू0 बैक को दिलाये गये।
सयन सिंह अपर जिला जज न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री तरूण बिष्ट द्वारा NI Act के 03 वादए एम0ए0सी0टी0 के 03 वाद का निस्तारण कर मुव0 17ए97ए000 की समझौता धनराशि दिलायी गयी। तथा श्री राजेश कुमारए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटए न्यायालय रामनगर एवं बैंच अधिवक्ता श्री सिद्वार्थ अग्रवाल द्वारा 73 वादों का निस्तारण कर मुब0 33ए01ए200 अर्थदण्ड वसूल किया गया। इसी क्रम कुलदीप नारायणए सिविल जज ;जू0डि न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री मदन सिंह द्वारा 67 वादों का निस्तारण कर मुब0 84,15,497 समझौता धनराशि दिलायी गयी। सिद्धार्थ कुमारए न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय रामनगर एंव बैंच अधिवक्ता श्री दीपक जोशी द्वारा 30 वादों का निस्तारण कर मुब0 4,85,605 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 15 मामलों का निस्तारण कर मुब0 10,09,000 रू0 बैक को दिलाये गये।