28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Uttarakhand News: शीतजल मे युवा महोत्सव का आयोजन किया

 गयामात्सकी अनुसंधान आडिटोरियम लोक नृत्य में प्रथम रामनगर द्वितीय ओखलकांडा व तृतीय रामगढ़ रहे प्रतिभागियो द्वारा लोक नृत्य लोक गीत एवं एकांकी कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण दिया
हल्द्वानीभीमताल(वेबवार्ता)- शीतजलमात्सकी अनुसंधान ऑडियोरियम भीमताल मे युवा महोत्सव का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया एंव जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चन्द्र जोशी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक सतत माध्यम है। इन महोत्सवों के द्वारा युवाओं को अपना योगदान देकर हुनर तलाशने की शक्ति मिलती है। युवा महोत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्डों के प्रतिभागियो द्वारा लोक नृत्य लोक गीत एवं एकांकी कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण दिया गया।
      युवा महोत्सव कार्यक्रम में  लोक नृत्य में प्रथम रामनगर द्वितीय ओखलकांडा व तृतीय रामगढ़ रहे। वही लोकगीत में प्रथम रामगढ़ द्वितीय कोटाबाग तथा तृतीय रामनगर रहे। एकांकी में कोटाबाग प्रथमए द्वितीय ओखलकांडा तथा तृतीय भीमताल की टीमें रही। शास्त्रीय वादन में प्रखर जोशी प्रथमए यशस्वी चन्द्रा द्वितीय तथा तनय डालाकोटी तृतीय रहेए हारमोनियम में प्रथम गौरवए द्वितीय राहुल कुमारए शास्त्रीय नृत्य में प्रियंका प्रथमए रिद्विका द्वितीय तथा मानसी सक्सेना तृतीय रहें तथा शास्त्रीय गायन मे हिमांशी खंण्डूरी प्रथम रही।
युवा महोत्सव में काफी संख्या में छात्र.छात्राओं के साथ ही स्थानीय युवा भी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles