23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Uttarakhand News: वन एवं जलवायु मंत्रालय ने संसद के प्रतिनिधियो को डोजियर दिया

रायल्टी तय न हाने से कारोबारियो ने खनन निकासी गेटो पर ताले जड़े..
हल्द्वानी(वेबवार्ता)- खनन कारोबारियो की सहमती के अनुसार तय रायल्टी पारित न होने से श्रमीको की रोजी रोटी पर संकट मडरा रहा है। वन निगम के अनुसार निजी श्रेत्र मे खनन करने पर 07 रुपये से 08 रुपये की रायल्टी ली जाती है। वन निगम के अधिक्रत श्रेत्र मे 22 रुपये 50 पैसे की रायल्टी ली जाती है। स्टोन क्रषरो से रायल्टी का शुल्क 23 रुपये 30 पैसं लिया जाता है। वन विभाग वन निगम के क्षेत्र मे खनन विभाग द्वारा खनन का दोहन कराता है। बीते 24 दिसम्बर खनन स्वामीयो ने वन निगम के अधिकारियो से एक प्रदेष एक रायल्टी षुल्क तय करने की मांग की है। दिसम्बर 2022 से खनन के 09 गेटो खनन निकासी बन्द कर दी गयी है। हजारो डम्फर निकासी गेटो से खनन सामग्री नही उठा रहे है। डम्फर खनन क्षेत्र से दूर खडे कर दिये गये है। तथ्य यह है कि प्रदेष मे खनन स्वामी एवं मजदूरो की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। हल्द्वानी मे षीषमहल से षांतीपुरी तक 09 खनन निकासी गेट है। किसी भी खनन निकासी गेट से खनन सामग्री नही उठायी जा रही है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय प्रदेष मे नदियो पर संकट आने पर सुरक्षा को प्रएत्नषील है। पिथौरागढ बागेष्वर नैनीताल टिहरी हरिद्वार मे वन एवं जलवायु मुत्रालय ने संसद के प्रतिनिधीयो से चर्चा कर नदियो के बचाव को डोजिया दिया है। प्रदेष मे नदियो के बचाव को र्प्यावरणविद एवं समाज सेवक नदियो के बचाव उक राय रखने को प्रयत्नषील है। र्प्यावरणविद एवं समाज सेवक नदियो पर आने वाले खतरे को पूर्व मे ही सचेत कर चुके है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मुत्रालय ने प्रउेष मे खनन सामग्री की तय अवधि तक निकासी को अवज कराया है। प्रदेष मे नदियो मे खनन न हो ने तय षुल्क रायल्टी न होने से मजदूर अपने घर लौटने को मजबूर है। बिहार उत्तर प्रदेष से मजदूर काम की तलाष मे अन्य राज्यो मे जाते है। रेजगारी के रूप मे एक मजदूर को 600 रुपये से 700 रुपये पर काम मिलता है। गत वर्श 2022 से संकट आने से हजारो मजदूर घर वापस जा चुके है। डीएलएम जगदीष चन्द्र का कहना है कि खनन का मामला हाईर्को के मे है। हाई कोर्ट से स्वीक्रती मिलने के बाद ही कुछ तय हो सकता है। खनन संधर्श ामिती अध्यक्ष रमेष जोषी ने मजदूरो की रोजी रोटी के संकट को देखते हुऐ अधिकारीयो से राय विमर्ष किया। एक राय न हाने से खनन संधर्ष समिती के पदाधिकारीयो कारोबारीयो के साथ हल्द्वानी  के 09 खनन निकासी गटे पर ताले जड दिये खनन निदेषक ब्रिजेष संत ने कहा कि खनन कारोबारीयो एवं खनन संधर्ष समिती कीकी मागो पर विभागीय स्तर पर बैठक की जारी है। खनन का मामला हाईकोर्ट मे है। जल्द ही स्वीक्रती मिल जायेगी । रायल्टी षुल्क निजी क्षेत्र मे 08 रुपये हो सकता है। वन क्षेत्र मे 2 रुपये 50 पैसे हो सकता स्टोन क्रषर को प्रति कुन्टल रायल्टी 23 रुपये 30 पैसे हो सकता है। खनन स्वामियो के पक्ष मे ही हाईकोर्ट से स्वीकृति मिलेगी । 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles