18.1 C
New Delhi
Saturday, April 1, 2023

Uttarakhand News: पर्यटन को बढावा देने एवं पलायन को रोकने को जिला विकास समिति के तत्वाधान मे सरगाखेत मे बैठक

नैनीताल हल्द्वानी(वेबवार्ता) – जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देनेए ग्रामीण स्तर पर पलायन को रोकनेए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं सांस्कृतिक धरोवर को बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति नैनीताल के तत्वाधान में 13 डिस्ट्रीकए 13 डेस्टिनेंशन योजनान्तर्गत मुक्तेश्वर में सरगाखेत में पुराने पुलिस थाना भवन व हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यसायिक संचालन एवं भालूगाड़ में गॉधी अनाशक्ति आश्रम संग्रहालय को विकसित करने हेतु सम्बन्धित संस्था के प्रबन्धक एवं पर्यटन विभाग के साथ विचार.विमर्श हेतु बैठक ली। इस दौरान सात लाभार्थीयों द्वारा सरगाखेत में पुराने पुलिस थाना भवन में हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यसायिक संचालन हेतु सील बन्द लिफाफे समिति के सम्मुख टेंडर प्रस्तुत किये थे जिसमें सबसे अधिकतम रूपये चार लाखए बीस हजार का टेंडर प्रस्तुत था। जिसमें समिति के निर्णय के बाद सभी टेंडरों को निरस्त करते हुए पुनः टेंडर हेतु रूपये पॉच लाख की धनराशि के साथ अतिरिक्त जीएसटी निर्धारित की गई है।
श्री गर्ब्याल ने परियोजना निदेशक अजय सिंह एवं पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डेय एवं सम्बन्धित संस्था के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि सरगाखेत व भालूगाड़ क्षेत्र को पर्यटन एवं कृषि क्षेत्र में विकसित करने के लिए क्षेत्र में किन.किन मूलभूत सुविधाएेंए स्थानीय उत्पादों से निर्मित हैण्डीक्राफ्टए लाइब्रेरीए ओपन थ्रेटर व पर्यटको के लिए रूकने हेतु आवास आदि की व्यवस्था हेतु क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक ग्रामवासियों को पॉलीहाउसए मत्स्य पालनए डेरीए मुर्गी पालनए मडुवा उत्पादन अन्य स्थानीय उत्पादों से जोड़कर रोजगार से जोड़ना है ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
बैठक में कोषाधिकारी स्वाती जोशीए जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतियाए होटल एसोसिऐशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंहए जल प्रभाग चिड़ समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्टए प्रबन्धक भवान सिंहए जिला पंचायत सदस्य डॉ दीपक मेलकानीए अनाशक्ति आश्रम कौसानी रमेश चन्द्र पाण्डे के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,130FollowersFollow

Latest Articles