33.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Uttarakhand News:’नशा मुक्त भारत अभियान’ पर मैराथन दौड का आयोजन

हल्द्वानी(वेबवार्ता)- विश्व ड्रग्स दिवस 26 जून के अवसर पर (सोमवार) को ’नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत तिकोनिया से लेकर बरेली रोड मंडी तक 5 किलोमीटर मैराथन दौड का आयोजन जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नशा कर रहे लोगों को समाज की मुख्यधार से जोडकर, उन्हें देश के विकास, के साथ ही परिवार, समाज में अपना सहरानीय योगदान हेतु प्रेरित करना है। ड्रग्स दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में शपथ भी दिलाई गई।  
        मैराथन दौड़ को मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला एवं एसएसपी पंकज भटट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
        भारी बरसात के बीच नशा मुक्त अभियान के तहत लोगों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर नशे के प्रति जागरूकता संदेश दिया, भारी बरसात के बावजूद भी लोगों में मैराथन दौड़ को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आया, इस अभियान में शहर के जनप्रतिनिधि के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के अलावा आम जनता ने भी प्रतिभाग किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तिकोनिया से लेकर बरेली रोड मंडी तक 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई. पुलिस द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
        मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है और नशे से बचने के लिए इस तरह का आयोजन होना बहुत जरूरी है अगर युवा पीढ़ी खेल के प्रति जागरूक हो तो अवश्य ही वह नशे से दूर होगी, वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के साथ ही नैनीताल जिले को भी नशा मुक्त बनाने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है जिससे कि लोग नशे के प्रति जागरूक हो सके। सभी ने 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles