गिरिडीह, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। समग्र शिक्षा अभियान का दो दिवसीय नेतृत्व कार्यशाला सोमवार से शुरू हुआ। पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में देवरी, बगोदर, सरिया, बिरनी एवं डुमरी प्रखण्ड के 52 संसाधन सेवी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बीआरपी, सीआरपी, हेडमास्टर एवं शिक्षको को बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत स्कूल के सर्वांगिक विकास और बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने, लीडर एवं लीडरशिप स्किल के इम्पोर्टेंस के गुर इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रदान करना है।कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में पिरामल फाउंडेशन के संजीव जैन, सीमा चक्रवर्ती, मोना प्रेरणा सुरिन मौजूद हैं। वहीं कार्यशाला में पांच प्रखण्ड के बीआरपी, सीआरपी और पिरामल फाउंडेशन के गाँधी फेलो असजदुल्लाह, गुरप्रीत सिंह, विश्वास गामित, प्रोग्राम लीड यूसुफ इकवाल आदि उपस्थित हैं।