रांची, (वेब वार्ता)। Train Cancelled Today: कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। इसका असर आद्रा और खड़गपुर मंडल होकर आने-जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। जनआंदोलन के कारण रेलवे ने चौथे दिन भी कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ के रूट बदले गये हैं। वहीं कुछ ट्रेनों के ठहराव में आंशिक बदलाव भी किया गया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर कई लोग घंटों ट्रेन का इंतजार करते देखे गये। पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों की भीड़ लगी रही।
आद्रा और खड़गपुर मंडल में जनआंदोलन के कारण जिन ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को रद्द किया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 22892/91 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस, 08641/42 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03595/96 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03598/97 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन, ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर और 18086 रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।
इसके अलावा दो ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है, इनमें ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस का आज आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा। यह ट्रेन आद्रा-रांची के बीच रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्स्प्रेस का आज आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन होगा। यह ट्रेन आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया। यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग राजाबेरा-कोटेशिला-मुरी-चांडिल-टाटानगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली होकर चली।