27.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

पुरुलिया में टीएमसी नेता की पार्टी कार्यालय में गोली मारकर हत्या

पुरुलिया से रवि करवा की रिपोर्ट

पुरुलिया, 23 जून (वेब वार्ता)। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही। इस हिंसा में लगभग हर दूसरे दिन एक जान जा रही है। ताजा मामला पुरुलिया से आया है जहां रेलनगरी आद्रा में शाम को तृणमूल (टीएमसी) नेता की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होने पर टीएमसी नेता को रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने पुरुलिया जिले के आद्रा में पार्टी की टाउन समिति के अध्यक्ष धनंजय चौबे को पार्टी के दफ्तर में घुस कर गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। इस गोलिबारी में धनंजय चौबे को 5 गोलियां लगती है. जिसमे चार गोलियां उनकी छाती में और एक गोली जबड़े पर लगी है। चौबे के बॉडीगार्ड को भी एक गोली लगी है और फिलहाल उनको दुर्गापुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस केस के सिलसिले में कांग्रेस उम्मीदवार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुरुलिया में टीएमसी समर्थकों ने हत्या के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बताते चले कि पांच वर्ष पेहले भी ऐसी ही दर्दनाक हत्याएं हुई थी जिसके बाद हत्याओं पर जम कर राजनीति हुई थी। 2014 लोकसभा इलेक्शन के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आये हुए थे तब उन्होंने पुरुलिया में खुद आकर जनसभा को संबोधित करते हुए राजनितिक हत्याओं पर तृणमूल कांग्रेस और खासकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जम कर हमला बोला था।

उसी दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुरुलिया का दौरा किया था और योगी ने भी ममता सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई थी। पिछले बार की तरह इसबार भी पंचायत इलेक्शन के ठीक बाद ही 2024 लोकसभा इलेक्शन का आगाज होने जा रहा है। और ईश्वक्त जो बंगाल में फिरसे एकबार परिस्थितियाँ बनती नजर आर ही है वो वाकई बहोत डराने वाली है आमजन में फिरसे डर और दहशत का माहौल बनता दिख रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles