25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

न कभी देखी न कभी सुनी होगी ऐसी चोरी, बिजली के खंभों से 3600 मीटर लंबी तारें उड़ा ले गए चोर

ऊना, (वेब वार्ता)। आपने कई तरह की चोरियां देखी और सुनी होगी। कभी घर में चोरी, कभी दफ्तर में चोरी, कभी दुकान में चोरी तो कभी किसी बड़े संस्थान में चोरी, लेकिन ऊना जिला के धर्मपुर गांव में एक ऐसी चोरी सामने आई है जिसे देख सुनकर सभी लोग हतप्रभ हो रहे हैं। दरअसल यहां एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुई एक ही तरह की चोरी में अज्ञात चोरों ने बिजली के खंभों से करीब 3600 मीटर लंबी तारें ही चोरी कर ली है। जिन तारों को हाथ डालने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी डरते हैं, उन्हीं तारों को अज्ञात शातिर काट कर ले जा चुके हैं। इन घटनाओं के चलते धर्मपुर गांव में अज्ञात शातिर चोरों ने लोगों के दिन का चैन और रात की नींद उड़ा कर रख दी है।

दरअसल यहां पर बिजली के खंभों के साथ-साथ कई किसानों ने आपात स्थिति में खेतों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए इंजन भी रखे हैं। जिनकी मदद से नलकूपों को चलाकर सिंचाई की जाती है। अब उनकी सुरक्षा पर भी सवाल है। 25 जुलाई और 1 अगस्त की रात को सामने आई इन घटनाओं के बाद स्थानीय किसानों ने सरकार और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं उनकी संपत्ति को भी सुरक्षित करने की गुहार लगाई गई है।

स्थानीय किसानों ने बताया कि जिन बिजली की तारों को हाथ लगाने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी दहशत का अनुभव करते हैं उन तारों को अज्ञात चोरों ने सहजता से काटकर चुरा लिया है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई की रात को भी करीब 7 इलेक्ट्रिक पोल से सप्लाई लाइन चोरी कर ली गई थी। वही मंगल और बुधवार की मध्यरात्रि भी अज्ञात शातिरों ने बिजली चोरी को रिपीट करते हुए 11 अन्य खंभों से तारे चोरी करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उनका अपना पंप हाउस सिंचाई के लिए लगाया गया है और इस पंप हाउस के ताले तोड़कर भी मोटर और बैटरियां चोरी की गई।

किसानों को नुकसान
किसानों का कहना है कि आलू की फसल का सीजन आने वाले दिनों में शुरू हो रहा है, ऐसे में किसानों ने कई तरह की तैयारी की है। लेकिन अब बिजली की तारे चोरी होने से किसानों की सिंचाई की सुविधा ठप होकर रह गई है। किसानों ने कहा कि एक हफ्ता पहले हुई चोरी के बाद किसान इस उम्मीद में थे कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी जल्द इन 7 खंभों पर नई तारें डालकर सप्लाई को बहाल करेंगे, लेकिन शातिर चोरों ने अजीबोगरीब सरप्राइस देते हुए 11 अन्य खंभों से तार चोरी कर ली है।

डीएसपी ने कही ये बात
डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है। इन शातिरों की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज को भी चेक करने का काम किया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles