सूरत। कोसाद के ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग आरोपी ने तीन मिनट से भी कम समय में तीनों पीड़ितों को चाकू से वार किया था। नाबालिग ने अपने वयस्क दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था और तीनों के साथ मारपीट की। दोनों ही वेतन के लिए 3,500 रुपये की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया था। 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी और उसके दोस्त आशीष राउत (18) को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। राउत को जहां तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, वहीं नाबालिग को लड़कों के रिमांड होम भेज दिया गया।
कढ़ाई इकाई के मालिक कल्पेश ढोलकिया (35), उनके पिता धनजी (61) और उनके मामा घनश्याम राजोदिया (51) की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में राउत और नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों की रविवार सुबह वेदांत टेक्सो स्थित ढोलकिया की यूनिट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि राउत के मामले की सुनवाई एक नियमित अदालत के जरिए की जाएगी। नाबालिग के मामले की सुनवाई किशोरों के लिए सुनवाई करने वाली अदालत करेगी। आरोपी 10 दिन पहले ढोलकिया की कढ़ाई इकाई में कार्यरत थे।