27.1 C
New Delhi
Sunday, March 26, 2023

नागपुर में आरएसएस दफ्तर पहुंचे ‘द ग्रेट खली’, हेडगेवार और गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि

नागपुर, (वेब वार्ता)। लोकप्रिय WWE खेलों में ‘द ग्रेट खली’ के नाम से चर्चित अंतरराष्ट्रीय पेशेवर पहलवान दलीप सिंह रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय रेशिमबाग में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर गए। आरएसएस की प्रचार शाखा, विश्व संवाद केंद्र ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर यह जानकारी साझा की।

इसमें कहा गया, ‘पहलवान आरएसएस के संस्थापक दिवंगत डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और एमएस गोलवलकर के स्मारक पर गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।’ ‘द खली’ पिछले साल फरवरी में ही बीजेपी में शामिल हुए। पंजाब पुलिस के अधिकारी रह चुके खली ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles