25.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर मोबाइल नेटवर्क की टेंशन, तीर्थ यात्रियों को फ्री वाईफाई देने का बना यह प्लान

Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को मोबाइल नेटवर्क को लेकर किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित यात्रा रूट पर मोबाइल कनेक्टिविटी को पहले से ज्यादा बेहतर करने के लिए कारगर प्लान बनाया गया है। यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु यात्रा रूट पर अपने परिजनों से रात-दिन संपर्क पर रह सकेंगे।

यही नहीं, श्रद्धालुओं को फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति पर मोबाइल नेटवर्क होने पर तीर्थ मदद के लिए पुलिस को भी फोन कर पाएंगे। केदारनाथ धाम को दर्शन जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सरकार की ओर से वाईफाई की सुविधा भी दी जाएगी। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु फ्री वाईफाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इंटरनेट से जुड़कर श्रद्धालु होटल बुकिंग से लेकर टैक्सी की बुकिंग सहित अपना जरूरी काम भी कर सकेंगे।

बता दें कि केदारनाथ धाम में मोबाइल नेटवर्क तीर्थ यात्रियों की परेशानी को बढ़ा देता है।  केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क देने के लिए सरकारी स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, प्राइवेर्ट मोबाइल कम्पनियों के टॉवर भी धाम में उपलब्ध हैं, लेकिन अब बीएसएनएल का भी मोबाइल टावर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वाधान से केदारनाथ धाम में बीएसएनएल का टॉवर लगाया जाएगा।

मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर के लिए मोबाइल टावर लगाने के लिए स्थान के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि यात्रा शुरू होने से पहले मोबाइल टावर को लगाया जा सके। बीएसएनएल का मोबाइल टावर लगने के बाद केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को 15 मिनट की फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी।

ऐसे मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविध्धा 
तीर्थयात्री के मोबाइल नम्बर पर वाईफाई सेवा के लिए पासवर्ड डालते ही समय भी रजिस्टर हो जाएगा। तीर्थ यात्रियों के मोबाइल पर इंटरनेट शुरू हो जाएगा। इंटरनेट से जुड़ने के बाद तीर्थ यात्री अपने सारे जरूरी काम कर सकेंगे। लेकिन, फ्री इंटरनेट के साथ कुछ नियम भी होंगे।

15 मिनट का समय पूरा होते ही तीर्थ यात्री के मोबाइल फोन से इंटरनेट की सेवा अपने-आप कट जाएगी। इसी तरह हर यात्री को यह सेवा मिल सकेगी। आपको बता दें कि यात्रा सीजन के दौरान केदारनाथ धाम में हर रोज करीब 20 से 30 हजार श्रद्धालु दर्शन करने को पहंचते हैं।

चार धाम यात्रा रूट पर 91 किमी पर मोबाइन कनेक्टिविटी समस्या 
बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर मोबाइल कनेक्टिविटी बहुत बड़ी समस्या है। मोबाइल फोन में टावर नहीं होने से तीर्थ यात्री अकसर परेशान हो जाते हैं। यात्रा रूट पर करीब 91 किमी पर मोबाइल टावर की समस्या है। इसको देखते हुए, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बीएसएनएल को चुनिंदा इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

यहां हो सकती है होगी मोबाइन नेटवर्क की परेशानी
चार धाम यात्रा रूट पर बद्रीनाथ मार्ग पर अलग- अलग कुल 30 किमी मार्ग डार्कजोन में आता है। इस रूट पर हनुमानचट्टी से देवदर्शनी मोड तक का 15 किमी मार्ग का हिस्सा शामिल है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर जंगलचट्टी के पास चार किमी हिस्सा, गंगोत्री में सुक्खीटॉप के निकट का 35 किमी हिस्से में भी कनेक्टिविटी नहीं है। यमुनोत्री में धाम सहित मार्ग पर यही स्थिति है, हालांकि धाम में बीएसएनएल का सेटेलाइट आधारित टॉवर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles