25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

मां का इलाज कराने आया था SSB जवान, बेखौफ बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या

पूर्वी चंपारण, (वेब वार्ता)। बिहार के पूर्वी चंपारण में एसएसबी के एक जवान की गोली मारकर हत्या (Bihar SSB Jawan Murder) कर दी गई। मामला चिरैया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा कि लूटपाट करने वाले अपराधियों ने एसएसबी जवान को गोली मार दी। मृत एसएसबी जवान अपनी मां का इलाज कराने के लिए घर आया था। वो अपने भाई के साथ मां का इलाज कराने एक नर्सिंग होम गया था। वहीं से बाइक पर घर लौटने दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

लूटपाट के लिए बदमाशों ने की वारदात

जानकारी के मुताबिक, चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास बदमाशों ने एसएसबी जवान धर्मेंद्र को घेर लिया। उन्होंने लूटपाट की कोशिश की, जब धर्मेंद्र इसका विरोध किया तो अपराधियों ने जवान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इधर घटना के बाद एसएसबी जवान को मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मधुबनी में पोस्टेड थे एसएसबी जवान

घोड़ासहन के बगहा गांव में रहने वाले एसएसबी का जवान धर्मेंद्र कुमार मधुबनी के राजनगर में पोस्टेड थे। मां सांवरी देवी की तबीयत खराब होने पर दस दिनों की छुट्टी लेकर धर्मेंद्र घर आए थे। धर्मेंद्र अपने बड़े भाई मनोज कुमार और मां सांवरी देवी का इलाज कराने पटना लेकर गए थे। मां को हर्ट की बीमारी है। पटना से ट्रेन में बीती रात मोतिहारी लौटे और तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। एसएसबी जवान धर्मेंद्र बाइक चला रहे थे। जब वे लोग चिरैया थाना क्षेत्र के नया टोला के समीप पहुंचे तभी दो युवकों ने गाड़ी रोकी और पैसा देने के लिए कहा।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पैसा नहीं रहने की बात जब धर्मेंद्र ने कही तो एक युवक ने गोली चला दी। गोली धर्मेंद्र के बांह में सीने में लगी जिससे वो वहीं गिर गए। मृत एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार दो बेटी और एक बेटा है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र में लालबेगिया गांव के पास कुछ अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles