डराने के लिए गले में रस्सी डाला
एसपी ने बताया कि इस मामले में मृतक के माता-पिता से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा शिवम अक्सर पड़ोसी बच्चों के साथ मारपीट और झगड़ा करता था। जिसके वजह से मृतक के पिता शम्भू सिंह डराने की नीयत से अपने बेटे के गले मे रस्सी डालकर दबाने लगे, जिससे शिवम की मौत हो गई। इस घटना के बाद मां बाप बच्चे का शव गांव के ही तालाब में डालकर उसकी डूबने से मौत का अफवाह फैला दिए। और थावे थाने में आवेदन दिए कि उनके बच्चे की मौत डूबने से हो गई है।
आरोपित माता-पिता को भेजा गया जेल
एसपी ने बताया कि जिस रस्सी से बच्चे की मौत हुई है, उसे बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आरोपित मां छोटी देवी और पिता शम्भू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में दोनों को जेल भेज दिया गया है।