प्रिंस ने अपने दोस्तों संग मिलकर की थी रवि की हत्या
प्रमोद कुमार ने बताया कि इसके बाद प्रिंस ने अपने दो दोस्त सूरज और रोहित को अपनी आपबीती बताई। इसके बाद दोनों तीनों ने रवि की हत्या की प्लानिंग बनाई। 27 मई की रात प्रिंस ने फोन कर रवि को बुलाया। इसके बाद प्रिंस, रोहित और सूरज ने रवि को साजिश के तहत बधार की ओर ले गए। इसके बाद प्रिंस ने दाब (धारदार हथियार) दिए थे। इसके बाद रोहित ने पीछे से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के डर से प्रिंस ने अपने घर पर हत्या में प्रयुक्त दाब और खून लगे कपड़े को छिपा दिया।
रोहित और प्रिंस गिरफ्तार, सूरज की पुलिस को तलाश: SP
इस हत्याकांड के बाद एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम ने मारे गए युवक के गायब मोबाइल की जांच की। इस दौरान एक संदिग्ध नंबर मिला जो भेल डुमरा गांव के रोहित कुमार का था। इसके बाद टीम ने उसे धर दबोचा और घर से गायब मोबाइल की सिम बरामद कर ली। पूछताछ में रोहित ने बताया कि मृतक रवि उसका भी दोस्त था। दो अन्य साथियों प्रिंस और सूरज के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद टीम ने प्रिंस को गिरफ्तार किया। उसके घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।