पुरलिया, (वेब वार्ता)। पश्चिम बंगाल में भाजपा विधान सभा चुनाव में भले ही पिछड़ गई हो, लेकिन पंचायत चुनाव में जोर आजमाईश के लिए तैयार है। इस बाबत पश्चिम बंगाल के पुरलियां के सांसद ज्योर्तिमय महतो ने वेब वार्ता ब्यूरो प्रमुख से खुलकर बात की। पश्चिम बंगाल आगामी पंचायत इलेक्शन से पहले बंगाल मे इलेक्शन का माहौल गरमानें लगा है, जबकि अभी तक इलेक्शन कमीशन ने पंचायत इलेक्शन की तारीख तय नहीं की है। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है।
22 मार्च 2023 हिन्दू नववर्ष के पहले दिन ही पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिर्मोंयी महतो जिले के अद्रा रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण पैदल पारपथ ब्रिज का उदघाटन करने आये हुए थे। जहां उन्होंने उदघाटन के बाद अद्रा रेलवे स्टेशन का जाएजा लिया और साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए पंचायत इलेक्शन को लेकर कई बड़ी बात कही। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को घेरते हुए आगामी पंचायत इलेक्शन को लेकर खुली चुनौती दी और कहा की इस बार पंचायत इलेक्शन भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि इसबार पंचायत चुनाव बंगाल की जनता लड़ेगी। साथ ही तृणमूल यानि ममता सरकार को मुहतोड़ जवाब देगी।
पश्चिम बंगाल पुरुलिया से रवि कारवा की रिपोर्ट