मुंबई, 06 नवंबर (वेब वार्ता)। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Encounter Specialist) प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) के बारे में खबर है कि उन्होंने अगले साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अंधेरी में अपना जनसंपर्क कार्यालय खोला है।
2019 में प्रदीप शर्मा को शिवसेना ने बनाया था उम्मीदवार
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में प्रदीप शर्मा ने शिवसेना उम्मीदवार के रूप में नालासोपारा सीट से बहुजन विकास आघाडी के विधायक क्षितिज ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
कौन सी शिवसेना से इस बार मिलेगा टिकट
सूत्रों के मुताबिक इस बार वे अंधेरी ईस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना के किस गुट से उन्हें टिकट मिलता है। हालांकि प्रदीप शर्मा को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखे जाने के मामले से जुड़ी साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर हैं।