कुलदेवी की करेंगे पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोढेरा में स्थित कुलदेवी (clan deity) के दर्शन करेंगे। मोढेरा गांव स्थित श्री मातंगी (Matangi ) मोढेश्वरी (Modheswari) माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार की कुलदेवी हैं। मां मातंगी का यह मंदिर 16वीं सदी में बना था। ऐसी मान्यता है कि मोढेश्वरी माता ने अपनी 18 भुजाओं के साथ कर्नाट (Karnat) नाम के राक्षण का नाश किया था और लोगों को भय से मुक्ति दिलवाई थी। मोढेश्वरी माता के हर हाथ एक-एक हथियार था। इनमें त्रिशूल, खडगा, तलवार समेत दूसरे हथियार शामिल थे। मोढेश्वरी माता मंदिर में उनका यही रूप विराजित है। मोढश्वरी माता का यह ऐतिहासिक मंदिर सन टेंपल (Sun Temple) के पास ही है। मोढेश्वरी माता मंदिर में बाहर के श्रद्वालुओं के रुकने की भी व्यवस्था है। ऐसी भी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने भी यहां पूजा की थी। इसी मंदिर में एक धर्म वाव भी है। इतिहासकार कहते हैं कि पुराने समय में आज के मोढेरा का नाम मोहरकपुर ( Moherkpur) था।