28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

PM Modi In Gujarat: जानिए कौन हैं PM Modi की कुलदेवी? आज कितने साल बाद मोदी करेंगे दर्शन?

हमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Gujarat Visit) तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पिछले दौरे में प्रधानमंत्री ने 51 शक्तिपीठ में शामिल मां अंबे की आराधना की थी और गब्बर पहाड़ जाकर महाआरती में भाग लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र गुजरात के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत मेहसाणा जिले से करेंगे। प्रधानमंत्री पिछली बार 2017 में मेहसाणा गए थे। काफी लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री अपने गृह जनपद में जा रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म स्थान वडनगर इसी जिले में आता है। इससे भी बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी आज मोढेरा स्थित विश्वविख्यात सूर्य मंदिर में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ तो करेंगे ही साथ ही साथ देश को पहले सोलर विलेज भी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक मोढेरा (Modhera) गांव को सोलर विलेज (Solar Village) घोषित करेंगे।

कुलदेवी की करेंगे पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोढेरा में स्थित कुलदेवी (clan deity) के दर्शन करेंगे। मोढेरा गांव स्थित श्री मातंगी (Matangi ) मोढेश्वरी (Modheswari) माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार की कुलदेवी हैं। मां मातंगी का यह मंदिर 16वीं सदी में बना था। ऐसी मान्यता है कि मोढेश्वरी माता ने अपनी 18 भुजाओं के साथ कर्नाट (Karnat) नाम के राक्षण का नाश किया था और लोगों को भय से मुक्ति दिलवाई थी। मोढेश्वरी माता के हर हाथ एक-एक हथियार था। इनमें त्रिशूल, खडगा, तलवार समेत दूसरे हथियार शामिल थे। मोढेश्वरी माता मंदिर में उनका यही रूप विराजित है। मोढश्वरी माता का यह ऐतिहासिक मंदिर सन टेंपल (Sun Temple) के पास ही है। मोढेश्वरी माता मंदिर में बाहर के श्रद्वालुओं के रुकने की भी व्यवस्था है। ऐसी भी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने भी यहां पूजा की थी। इसी मंदिर में एक धर्म वाव भी है। इतिहासकार कहते हैं कि पुराने समय में आज के मोढेरा का नाम मोहरकपुर ( Moherkpur) था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles