30.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023

Petrol-Diesel Rajasthan: क्रूड ऑयल में बदलाव का दौर, जानें राजस्थान में आज क्या है पेट्रोल- डीजल का भाव

जयपुर (वेब वार्ता)। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को फिर से क्रूड ऑयल के दाम टूटे। वैश्विक मांग में गिरावट की आशंका से कच्चा तेल दो हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, कच्चे तेल में बुधवार सुबह मामूली तेजी आईं। शुरुआती कारोबार में ब्रेंट ऑयल 0.93 फीसद या 0.84 डॉलर की बढ़त के साथ 90.87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। वहीं क्रू़ड ऑयल डबल्यूटीआई 1.43 फीसदी या 1.19 डॉलर की बढ़त के साथ 83.26 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। इन सभी स्थितियों के बीच अच्छी बात यह है कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

राजस्थान के प्रमुश शहरों के भाव
राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण भाव स्थिर हैं। यहां राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है। इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है। इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए हैं।

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए है। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है।

ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles