-राजेश कुमार-
गिरिडीह, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। झामुमो का 50वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 4 मार्च को गिरिडीह के झंडा मैदान में होना है। उक्त स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर सोमवार को बगोदर के झामुमो कार्यकर्ताओं की एक बैठक बगोदर स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामचन्द्र महतो ने एवं संचालन प्रखंड सचिव शाकिर अंसारी ने की।
बैठक के दौरान स्थापना दिवस समारोह को लेकर रणनीति तैयार की गई। वहीं अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के गिरिडीह के झंडा मैदान स्थित समारोह स्थल पहुंचने की भी रूप रेखा तैयार की गई। वहीं बगोदर से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के स्थापना दिवस समारोह में सिरकत करने और स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। बैठक में शत्रुधन प्रसाद मंडल, बंधन महतो, अनवर अंसारी समेत काफी संख्या पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।