परीक्षार्थियों को वापस भेजने के दिए निर्देश
परीक्षार्थियों का कहना- दूसरी पारी का एग्जाम भी हो रद्द
इस दौरान परीक्षार्थियों का कहना है कि पहली पारी में प्रश्न पत्र रद्द होने से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं। ऐसे में द्वितीय पारी का भी परीक्षा रद्द की जानी चाहिए। साथ ही कुछ परीक्षार्थियों का कहना है कि जब पहली पारी के प्रश्नपत्र में गड़बड़ हुई है तो द्वितीय पारी में भी हुई होगी। ऐसे में दूसरी पारी की परीक्षा को भी रद्द करना चाहिए।।इधर बार-बार पेपर लीक और परीक्षाएं रद्द होने से परीक्षार्थियों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।
ये भी निकाले जा रहे हैं कयास
दौसा में हुए घटनाक्रम में आरपीएससी की लापरवाही सामने आने के बाद यह लोगों के जेहन में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कही अपनी लापरवाही छुपाने के लिए ही तो आरपीएससी ने आज सुबह की पारी में हुआ सामान्य ज्ञान का पेपर तो रद्द नहीं कर दिया। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर रद्द होने की एक वजह है या कई। इस सवाल का जवाब सही जांच होने के बाद ही सामने आना संभव है।