मुंबई, (वेब वार्ता)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से प्याज के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने को कहा है। प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के केंद्र के 19 अगस्त के फैसले के खिलाफ किसानों और व्यापारियों के विरोध के बीच मुख्यमंत्री का बयान आया है।
शिंदे ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार प्याज किसानों का समर्थन करती है। उन्होंने एक बयान में कहा, “हमने केंद्रीय कृषि और वाणिज्य मंत्रालयों से खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया है।”
Maharashtra CM Eknath Shinde says, “The State Government is with the farmers over the matter of onions. Purchase is underway at 13 centres of NAFED. Requests have been made to the Union Agriculture Minister and Union Commerce Minister to increase the purchase at these centres.… pic.twitter.com/ZWLWjeA48D
— ANI (@ANI) August 24, 2023
शिंदे ने कहा, “वर्तमान में नेफेड द्वारा स्थापित 13 केंद्रों पर खरीद की जा रही है। अब तक 500 मीट्रिक टन प्याज की खरीद की जा चुकी है। किसानों के पास प्याज की उपलब्ध मात्रा को देखते हुए हमने अनुरोध किया है कि खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए।”
केंद्र ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगा और नासिक एवं अहमदनगर में विशेष खरीद केंद्र स्थापित करेगा। बढ़ती कीमतों के संकेतों और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को प्याज की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया। किसानों ने दावा किया है कि इस कदम से घरेलू बाजार में प्याज की बहुतायत हो जाएगी, जिससे कीमतें गिर जाएंगी और किसानों को भारी नुकसान होगा।