मुंबई, (वेब वार्ता)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) बृहस्पतिवार को एक-दूसरे से बातचीत करते हुए विधान भवन में पहुंचे और उन्होंने वहां खड़े मीडियाकर्मियों का एक साथ अभिवादन किया। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ठाकरे मराठी भाषा विभाग की बैठक में भाग लेने आये थे।
@ShivSenaUBT_ Chief Uddhav Thackeray and Deputy Chief Minister @Dev_Fadnavis walked together and had a good time today#देवेंद्रफडणवीस #उध्दवठाकरे#BJP#Shivsena#UddhavThackeray #Devendrafadnavis pic.twitter.com/zM7jaA74iB
— Milind Sagare (@MilindSagare1) March 23, 2023
अविभाजित शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के रिश्तों में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद दरार आ गयी थी और तब से फडणवीस और ठाकरे के बीच भी प्रतिद्वंद्विता देखी जाती रही है।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and former CM Uddhav Thackeray were seen having a conversation on their way to Vidhan Sabha today. pic.twitter.com/NXrTs2jJag
— ANI (@ANI) March 23, 2023
मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के रिश्ते टूट गये थे और तब ठाकरे ने कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाई थी। एकनाथ खड़से के शिवसेना से विद्रोह के बाद पिछले साल जून में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गयी थी और तब से फडणवीस एवं ठाकरे के संबंध और कटु हो गये। शिंदे बाद में भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गये। फडणवीस ने एक बार कहा था कि उन्होंने एमवीए सरकार गिरवाकर ठाकरे से बदला ले लिया है।