नई दिल्ली/मुंबई, (वेब वार्ता)। जहां इस समय मुंबई (Mumbai) में इस समय भयंकर बारिश का दौर चल रहा है। वहीं भारी बारिश के चलते, यहां के घाटकोपर (Ghatkopar) में एक इमारत का हिस्सा गिर गया है। इस इमारत में फिलहाल कुछ रहवासी फंसे बताए जा रहे हैं। हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ है।
#WATCH | Mumbai: Portion of a building collapsed in Rajawadi Colony, Ghatkopar (East). Rescue operation is underway.
4 people have been safely rescued and 2 people are still trapped inside, rescue work is underway, says Maharastra Minister Mangal Prabhat Lodha https://t.co/itXjtrcn7Z pic.twitter.com/rLwA6qsNhp
— ANI (@ANI) June 25, 2023
Mumbai | Portion of a building collapsed in Rajawadi Colony, Ghatkopar (East). Some residents are stranded in the building. Rescue operation is in progress. As of now, no injuries have been reported: BMC
— ANI (@ANI) June 25, 2023
घाटकोपर पूर्व में राजावाड़ी कॉलोनी में ग्राउंड-प्लस-तीन मंजिला इमारत का हिस्सा ढह गया, 2 लोगों के फंसे होने की आशंका है। NDRF की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया, “4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 2 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं, बचाव कार्य जारी है।”
Some portion of ground plus upper three floored building collapsed in Rajawadi Colony, Ghatkopar East. Some residents stranded in building. Rescue Operation is in progress. No injuries reported. #Mumbai pic.twitter.com/1RE9wEahgL
— Ali shaikh (@alishaikh3310) June 25, 2023
गौरतलब है कि, ठीक इसी प्रकार की एक घटना के अनुसार, बीते शनिवार देर रात ठाणे के पास घोड़बंदर रोड पर स्थित एक रेस्तरां की छत गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे। इस घटना में दो महिलायें और एक व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
बारिश की बात करें तो मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश हुई। IMD ने मुंबई शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं IMD ने रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पालघर, मुंबई, ठाणे और सिंधुदुर्ग के लिए फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है।