तीन जून को तय होगी तारीख
गुजरात हाईकोर्ट में 5 मई आखिरी वर्किंग डे है। इसके बाद कोर्ट एक महीने की छुट्टि्यों के चलते बंद रहेगा। कोर्ट फिर से पांच जून को खुलेगी। ऐसे में मानहानि केस में अब फैसला एक महीने बाद आएगा। जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक के अनुसार वह छुटि्टयों में ऑर्डर को तैयार करेंगे और फिर कोर्ट के खुलने पर इसको सुनाएंगे। ऐसे में वे पांच जून के बाद अगले कुछ दिनों में फैसला सुना सकते हैं। कोर्ट किस दिन फैसला सुनाएगी? इसका फैसला तीन जून को होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाईकोर्ट के फैसले के लिए कम से कम एक महीने तीन दिन यानी 34 का इंतजार करना पड़ेगा।