-सनातन संस्कृति और भारत की अखण्डता को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कर रहे भारत यात्रा
-राजेश कुमार-
गिरिडीह, 20 फरवरी (वेब वार्ता)। पर्यावरण, स्वास्थ, सनातन संस्कृति और भारत की अखण्डता को लेकर लोगो में जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल से भारत यात्रा पर निकले मेहुल जी रविवार को गिरिडीह पहुंचे। गिरिडीह पहुंचने पर उनका सनातन संस्कृति प्रेमियों, विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के साथ सरस्वती शिशु विधा मंदिर के आचार्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
रात्रि विश्राम गिरिडीह में करने के बाद सोमवार को बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिये प्रस्थान किये। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य शिव शंकर चौधरी ने अंग वस्त्र देकर एवं अल्पाहार करवाकर मेहुल जी को देवघर विदा किया। इस दौरान विद्यालय के आचार्यगण एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कुछ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
बजरंग दल नगर संयोजक गौरव कुमार अंशु ने बताया कि मेहुल जी ने अबतक 9 राज्यो के छोटे बड़े शहरों को मिलाकर 33 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी कर चुके हैं। वे गिरिडीह से देवघर होते हुए बिहार और अंत मे जम्मू कश्मीर में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद नगर सेवा प्रमुख पंकज कंधवे, बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख सुजीत सिंह, सागर सिंह के अलावे सरस्वती शिशुविद्या मन्दिर के आचार्यगण, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के लोग मौजूद थे।