34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

भागलपुर, 11 सितंबर (प्रबीन कुमार)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति एवं डेंगू/मौसम जनित अन्य बीमारियों से बचाव/उपचार हेतु किये जा रहे प्रयासें के संबंध में गहन समीक्षा की गई एवं विषयवार यथोचित दिशा निदेश दिये गये। डेंगू से बचाव एवं डेंगू रोग से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार हेतु किये जा रहे प्रयासों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विगत में आयाजित बैठकों में दिये गये निदेशों के अनुरूप नगर निगम द्वारा नगर निगम अन्तर्गत वार्डों में व्यापक स्तर पर फोगिंग/एन्टी लार्वा छिड़काव एवं सफाई व्यवथा का सतत् क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इसी अन्तर्गत आज वार्ड नं0 36, 11, 35, 38, 45, 31, 20, 48, 14, 34, 45, 40, एस.एम. कॉलेज 39, 28, 29, 50, 47, 41 गायत्री मंदिर गली में फोगिंग, एन्टी लार्वा छिड़काव का संचालन किया गया। उक्त कार्यों का पर्यवेक्षण जिला स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि सुलतानगंज नगर परिषद, नगर परिषद नवगछिया, नगर पंचायत सबौर, कहलगावं, पीरपैंती, अकरबर नगर, हबीबपुर में उक्त वर्णित कार्यों का लगतार संचालन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु लगातार ठोस कार्रवाई की जाय एवं उक्त रोगों से बचाव हेतु अन्य सुरक्षातमक मानकों का पालन हो, इसे भी सुनिश्चित की जाए। सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाय। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू/मौसम जनित अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को स-समय आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहें है। वर्तमान में मायागंज में 157 एवं सदर अस्पताल में 35 बेड डेंगू रोग से उपचार हेतु आरक्षित किये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में आर.सी.डी. द्वारा खोदे गये गढ़े को भरने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अन्तर्गत डिक्शन मोड़, विश्वविद्यालय के निकट गढ़े को भरने हेतु कारवाई की गई है, जिससे उक्त वर्णित स्थलो पर जल जमाव से निजात मिलेगी।

बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रबंधन एवं विद्यालयों में नामांकित विधार्थियों की उपस्थिति कैसे बढ़े एवं मूल भुत सुविधाओं की उपलब्ध सुनिश्चत करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। निरीक्षण के क्रम में यह संज्ञान में आया है कि अभी भी कुछ विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। जिसपर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ऐसे विद्यालयों में नामांकन के विरूद्ध अधिकत्तम उपस्थिति हेतु ठोस कार्य योजना की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से पदाधिकारी ऐसे विद्यालयों का ध्यान रखे, नियमित रूप से ऐसे विद्यालयों का निरीक्षण करें एवं विद्यालयों के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु अपने सुझावों से अवगत करायें एवं उक्त वर्णित विद्यालयों में नामांकन कि विरूद्ध न्यूनतम 50 प्रतिशत से अधिक विधार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल करें। वैसे विद्यालय जहां नामांकन के विरूद्ध उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है में, उपस्थित बढ़ाने हेतु यथा संभव स्थानीय जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाय।

समीक्षा के क्रम में पी.एच.ई.डी. के अभियंता को विद्यालयों में चापाकलों के कार्यशीलता हेतु अभिलंब ठोस कार्रवाई का निदेश दिया गया। बैठक में विभिन्न वित्तीय वर्षों से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास पूर्णतः की प्रखण्डवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में रंगरा चौक, सन्हौला में आवास पूर्णतः की स्थिति अपेक्षाकृत अत्यंत धीमी पाई गई है। तदनुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवास पूर्णता कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इसमाईलपुर, नाथनगर, जगदीशपुर, गौराडीह, नवगछिया, सन्हौला, सुलतानगंज में यूजर चार्ज संग्रहण की गति असंतोषजनक है।

तदनुसार उक्त प्रखंडों को यूजर चार्ज संग्रहण में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। जबकि पीरपैंती, बिहपुर, नारायणपुर में यूजर चार्ज संग्रहण की स्थिति अपेक्षाकृत संतोषजनक है। उक्त प्रखंडों को यूजर चार्ज संग्रहण में और तेजी लाने का निदेश दिया गया। ऑनलाईन दाखिल खारिज संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर समाने आया कि नाथनगर, गोराडीह, सबौर, सुलतानगंज, सन्हौला, नवगछिया, शाहकुण्ड, ईस्माइलपुर, बिहपुर खरीक, रंगरा, नारायणपुर आदि में ऑनलाईन दाखिल खारिज (63 दिन से अधिक, 21 दिन से अधिक संबंधित) मामलें लंबित है।

निदेश दिया गया कि ऐसे मामलों को 15.09.2023 तक अनिवार्यतः निष्पादित किया जाय, अनुपालन नही होने की स्थिति में यथोचित कार्रवाई की जायेगी। बिहपुर, पीरपैंती, सन्हौला, सबौर, सुलतानगंज, गोराडीह अंचलों को परिमार्जन संबंधि लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में लोक सेवा केन्द्रों के सतत् संचालन, सैरात लबिंत न रहे इस हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles