लातेहार, (वेब वार्ता)। पुलिस को नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है । जहां हेरहंज थाना पुलिस ने भाकपा माओवादी के 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर चंदन सिंह खेरवार (Chandan Kharwar) उर्फ संजीवन उर्फ वैद्यनाथ जी उर्फ शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसके पास से 2 इंसास राइफल, इंसास राइफल के 370 जिंदा कारतूस, पिठ्ठू, वायरलेस सेट और मैगजीन पाउच बरामद किया है ।
गौरतलब है लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लगभग 70 घटनाओ में Chandan Kharwar शामिल था। हत्या अपहरण आगजनी सहित कई घटनाओं में इसकी संलिप्तता थी । वहीँ लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और मनिका थाना क्षेत्र से धर दबोचा।
वहीँ आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सूचना के बाद पुलिस की टीम ने माओवादी के जोनल कमांडर शत्रुघ्न जी को गिरफ्तार किया है। वहीँ लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस की सूचना के बाद नक्सली चंदन (Chandan Kharwar) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास 2 इंसास राइफल 270 जिंदा कारतूस सहित नक्सली समान को बरामद दिया है। गिरफ्तार नक्सली 10 लाख के इनामी के साथ साथ 70 बड़ी – छोटी घटनाओं में शामिल था ।