अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। गुजरात में प्रेम विवाह (लव मैरिज) एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक दूसरे से प्यार करने एक लड़का और लड़की ने कनाडा में शादी कर दी, लेकिन इस प्रेम विवाह के बारे में जब पता चला तो हंगामा और बवाल गुजरात में बरपा। प्यार और फिर सात समंदर पार लव मैरिज की यह पूरा मामला मेहसाणा जिला का है। लड़के में पिता ने 15 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का केस दर्ज कराया है तो वहीं बेटी ने कनाडा से एक वीडियो जारी करके कहा है कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। ऐसे में मेरे ससुराल के लोगों को परेशान नहीं किया जाए।
क्या था पूरा मामला?
मेहसाणा जिले के विजापुर में आने वाले बिलिया गांव निवासी पंकज पटेल को बेटा तीन महीने पहले पढ़ाई के कनाडा गया था। कनाडा में प्रिंस की मुलाकात पास के ही गांव में एक लड़की से हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने अपनी मर्जी से कनाडा में शादी कर ली। लड़की के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में लड़की के परिजन प्रिंस के घर पहुंच और विरोध दर्ज कराया और धमकी दी। इसके बाद प्रिंस के पिता ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस में शिकायत करने के बाद लड़की के परिजन फिर प्रिंस के घर पर पहुंचे। आराेप है कि उन्होंने लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से मारपीट और तोड़फोड़ की।
गांव के लोगों शांत कराया बवाल
यह पूरा बवाल इतना बढ़ा कि गांव के लोग भी जमा हो गए। लड़की के परिजनों से आरोप लगाया है कि पंकज पटेल के बेटे प्रिंस ने बेटी को कनाडा में मार डाला है। गुस्साए लड़की के परिजनों ने घर का फर्नीचर तोड़ दिया और बाहर खड़े ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं बाहर लगे बिजली के मीटर से तार भी निकाल दिए। बवाल बढ़ने पर गांव के लोग बीच में आए तब मामला शांत हुआ। आरोप है कि आख़िरकार जाते समय लड़की के परिवार ने पंकजभाई और उनकी पत्नी भावनाबेन को धमकी दी कि आज तो तुम बच गए, अगर बाद में हमें मिले तो हम तुम्हें मार डालेंगे।
15 लोगों के खिलाफ शिकायत
प्रिंस के पिता पंकज पटेल ने लाडोल थाने में शिकायत दी है। इसमें उन्होंने विजापुर में ही आने वाले गवाड़ा गांव निवासी लड़की के परिजनों के अलावा कुल 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लाडोल थाना पुलिस के पीआई जी ए सोलंकी के अनुसार लड़की कनाडा में सही सलामत है। उसे मारने का आरोप गलत है। इस मामले में मारपीट करने वालों को जल्द पकड़ा जाएगा। कनाडा में लव मैरिज के गुजरात में बवाल मचने के बाद शादी करने वाले लड़का और लड़की ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें लड़की ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। लड़की ने यह भी कहा है कि ठीक है। इसलिए लड़के के पिता यानी उसके ससुर और परिवार के लोगों को परेशान नहीं किया जाए।
दोनों एक-दूसरे को जानते थे
यह भी सामने आया है कि लड़का और लड़की दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। लड़के के पिता ने इसकी पुष्टि की है। लड़के के पिता का कहना है कि खुशी स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गई थी। उनका बेटा भी कनाडा पढ़ाई करने के लिए गया हुआ। वहां पर वे दोनों मिले और फिर सहमति से शादी कर ली। यह भी सामने आया है कि ख़ुशी के परिवार वाले पहले से ही इस रिश्ते के ख़िलाफ़ थे क्योंकि दोनों अलग-अलग समुदाय से थे।