34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

नागपुर के 150 से अधिक किसानों से 113 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

नागपुर, (वेब वार्ता)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर (Nagpur) जिले की तीन तहसीलों में 150 से ज्यादा किसानों (Farmers) के साथ कथित तौर पर 113 करोड़ रुपये की ऋण संबंधी धोखाधड़ी (Fraud) की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी मौदा का रहने वाला चावल मिल का मालिक है और उसने 2017 में क्षेत्र में सूखे के बाद 151 किसानों को वित्तीय मदद का वादा किया था। उन्होंने कहा, “उसने (मिल मालिक) और उसके सहयोगियों ने मौदा, पारशिवनी और रामटेक तहसीलों के इन 151 किसानों के पैन कार्ड और आधार की जानकारी लेकर इनके नाम पर बैंक खाते खुलवाए।”

अधिकारी ने बताया, “सदर के किंग्सवे में एक बैंक से प्रत्येक किसान के नाम पर 45 से 50 लाख रुपये तक का ऋण लिया गया और यह सारा धन मुख्य आरोपी रमन्नाराव बोल्ला की 12 कंपनियों के खातों में अंतरित कर दिया गया।” उन्होंने कहा कि इनमें से कई किसानों को जब हाल में बैंक से ऋण चुकाने का नोटिस आया तब इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों को जब नोटिस मिला तो उन्होंने बोल्ला से बहस भी की।

अधिकारी ने कहा, “बोल्ला ने धन वापस करने का वादा किया, लेकिन जब वह वादे से मुकर गया तो किसानों ने पुलिस से संपर्क किया। इन किसानों में से छह भूमिहीन हैं।” पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनों की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles