29.1 C
New Delhi
Saturday, September 30, 2023

महाराष्ट्र : मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर अनशनकर्ता ने पिया जहर; हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

उमरखेड, (वेब वार्ता)। मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए इसलिए जेवली ग्राम के 35 वर्षीय युवक अशोक देवराव जाधव ने तहसील कार्यालय पर बीते 7 दिनों से चल रहे अनशन मंडप में ही मंगलवार 12 सिंतबर की दोपहर 1 बजे के आसपास कोराजन नामक जहरीला किटक नाशक पीने की घटना है। इस वजह से परिसर में खलबली मंची है, उक्त युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उसे उपचार के लिए यवतमाल में रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 7 दिनों से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने अनशन चल रहा है, इस अनशन को समर्थन देने के लिए जेवली निवासी अशोक देवराव जाधव(35) भी उपस्थित थे, ऐसे में मंगलवार 12 सिंतबर की दोपहर अनशन मंडप में ही कोराजन नामक जगहरीला किटकनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रसाय किया, उसे तत्काल  स्थानीय  उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया, वहा उपचार करने के बाद डॉक्टरों के सल्ला से अनुसार उसे यवतमाल के लिए रेफर किया। परिस्थिती के गंभीरता को  देखते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदिप पाडवी, थानेदार शंकर पांचाल ने पुलिस टीम के अस्पताल में भेट दी। इस समय युवक को देखने के लिए नागरिकों में अस्पताल परिसर में भीड की थी। उक्त घटना के बाद पुलिस प्रशासन की भागदौड बढ गई है।

आरक्षण देने की मांग को लेकर मराठा समुदाय की ओर से उमरखेड तहसील कार्यालय के सामने बीते 7  दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठे सचिन घाडगे, गोपाल कलाने, सुदर्शन जाधव, शिवाजी पवार, शरद मगर के अनशन को समर्थन देने के लिए मिल रहा है।

चिठ्ठी लिखकर गटका जहर

आरक्षण के मुद्दे को लेकर जहर गटकेवाला अशोक जाधव ने जहर गटकने से पहले अनशन मंडप में चिठ्ठी लिखकर डालकर जगह गटकने की चर्चा थी, लेकिन उक्त बातों की जानकारी लेने के लिए प्रयास किया उक्त चिठ्ठी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकृत जानकारी नही मिल पायी।

मुलावा परिसर के 8 गावों ने किया 8 घंटे  ‘चक्काजाम’

उमरखेड तहसील के मुलावा में मंगलवार 12 सिंतबर को मुलावा परिसर के 8 गावों ने मिलकर शे. पिंप्री रोड मुलावा चौराह पर रास्ता रोको आंदोलन कर सरकार की ओर से मराठा समुदाय को यथाशीग्र आरक्षण दिया जाए, आंदोलनकर्ता पर मामले दर्ज किये गए है वह मामले वापीस लिया जाए, गृहमंत्री ने इस्तिफा दिया जाए समेत अन्य मांग की। इस समय बडी संख्या में मराठा समुदाय के नागरिक उपस्थित थे, साथ ही पुलिस ने भी कडा बंदोबस्त रखा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles